ताइवान में निर्माणाधीन इमारत में आग लगने से नौ लोगों की मौत |

ताइवान में निर्माणाधीन इमारत में आग लगने से नौ लोगों की मौत

ताइवान में निर्माणाधीन इमारत में आग लगने से नौ लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 08:26 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 8:26 pm IST

ताइपे, 19 दिसंबर (एपी) मध्य ताइवान में एक निर्माणाधीन इमारत में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग जाने से नौ लोगों की मौत हो गई। समाचारों के माध्यम से यह जानकारी मिली।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में ताइचुंग शहर की पांच मंजिला इमारत के एक छोर से धुएं का गुब्बार और आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। फिलहाल आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हुआ है, लेकिन ताइचुंग सरकार ने कहा कि उस स्थान पर बड़ी मात्रा में ‘फोम’ के ‘पैनल’ होने के कारण आग तेजी से फैल गई।

ताइवान की मीडिया के अनुसार, तीसरी मंजिल से कूदने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दमकल कर्मियों ने बचाव अभियान के दौरान अन्य पीड़ितों के शव बरामद किए और 19 लोगों को बचा लिया गया।

एपी यासिर वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)