नाइजीरिया : राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार बोला टीनुबू की जीत |

नाइजीरिया : राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार बोला टीनुबू की जीत

नाइजीरिया : राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार बोला टीनुबू की जीत

:   Modified Date:  March 1, 2023 / 10:10 AM IST, Published Date : March 1, 2023/10:10 am IST

अबुजा (नाइजीरिया), एक मार्च (एपी) नाइजीरिया के राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार बोला टीनुबू ने जीत हासिल कर ली है। निवार्चन अधिकारियों ने बुधवार को यह घोषणा की।

हालांकि, अन्य दो विपक्षी उम्मीदवारों ने फिर से चुनाव कराने की मांग की है। मुख्य विरोधी अतिकु अबूबकर और पीटर ओबी इस फैसले को अदालत में चुनौती दे सकते हैं।

अबूबकर 2019 में हुए चुनाव में भी दूसरे स्थान पर रहे थे और उन्होंने परिणाम को अदालत में चुनौती दी थी। हालांकि, उनके मुकदमे को खारिज कर दिया गया था।

अबूबकर और ओबी ने दोबारा मतदान कराने की मंगलवार को मांग करते हुए कहा कि चुनाव परिणामों को ‘अपलोड’ करने से अनियमितताओं के लिए जगह बन गई।

इस बीच, सत्तारूढ़ ऑल प्रोग्रेसिव कांग्रेस पार्टी ने विपक्ष से हार स्वीकार करने और परेशानी खड़ी न करने का आग्रह किया है।

एपी निहारिका पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)