Nigeria Gas Tanker Explosion: पेट्रोल टैंकर में भयानक विस्फोट.. 80 से ज्यादा लोगों की मौत, जलकर राख हुए कई लोग
Nigeria Gas Tanker Explosion: पेट्रोल टैंकर में भयानक विस्फोट.. 80 से ज्यादा लोगों की मौत, जलकर राख हुए कई लोग
Edited By
:
Bhavna Sahu
Modified Date:
January 20, 2025 / 10:47 AM IST
,
Published Date:
January 20, 2025 10:46 am IST
Nigeria Gas Tanker Explosion। Photo Credit: bbc
Nigeria Gas Tanker Explosion: अबुजा। नाइजीरिया के उत्तर-मध्य हिस्से में एक गैसोलीन टैंकर में हुए विस्फोट के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या 86 पहुंच गई है। देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी।
एजेंसी ने बताया कि यह विस्फोट शनिवार तड़के नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास उस समय हुआ जब कुछ लोग दुर्घटनाग्रस्त तेल के एक टैंकर से जेनरेटर का उपयोग कर गैसोलीन को दूसरे ट्रक में स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे थे। ईंधन स्थानांतरण करते समय उससे विस्फोट हो गया, जिसके कारण गैसोलीन स्थानांतरित करने वाले लोगों तथा आसपास खड़े लोगों की मृत्यु हो गई।
राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के हुसैनी ईसा ने बताया कि, 55 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका सुलेजा क्षेत्र के तीन अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ लोग जलकर राख हो गए।’’ उन्होंने संकेत दिया कि मृतकों की संख्या 86 से अधिक हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘फोरेंसिक जांच के बिना हमें मृतकों की सटीक संख्या ज्ञात नहीं हो पाएगी।’’
Follow Us
Follow us on your favorite platform:
नाइजीरिया में गैसोलीन टैंकर विस्फोट कब और कहां हुआ?
यह घटना शनिवार तड़के नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास हुई, जब गैसोलीन टैंकर से ईंधन स्थानांतरित करने की कोशिश की जा रही थी।
गैसोलीन टैंकर में हुए विस्फोट में कितने लोगों की मौत हुई है?
अब तक 86 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या इससे अधिक हो सकती है।
घायलों की संख्या कितनी है और उनका इलाज कहां चल रहा है?
इस घटना में 55 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सुलेजा क्षेत्र के तीन अस्पतालों में किया जा रहा है।
नाइजीरिया में गैसोलीन टैंकर विस्फोट का कारण क्या था?
विस्फोट तब हुआ जब दुर्घटनाग्रस्त गैसोलीन टैंकर से जेनरेटर का उपयोग करके ईंधन को दूसरे ट्रक में स्थानांतरित करने की कोशिश की जा रही थी।
क्या मृतकों की सही संख्या का पता लगाया जा सकता है?
अधिकारियों ने कहा है कि फोरेंसिक जांच के बिना मृतकों की सटीक संख्या का पता लगाना कठिन है।