नई दिल्ली: एक ओर जहां नए आईटी नियम को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच जंग जारी है, तो वहीं दूसरी ओर नाइजीरिया ने अपने देश में ट्विटर के संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। देश के राष्ट्रपति के खिलाफ विवादित ट्वीट किए जाने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अनिश्चितकाल के बैन कर दिया है। नाइजीरिया ने यह फैसला उस वक्त लिया है, जब भारत में सरकार और ट्विटर के बीच जंग जारी है।
नाइजीरिया ने ट्विटर पर बैन लगाने को लेकर कहा है कि प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नाइजीरिया के कॉर्पोरेट अस्तित्व को कम करने में सक्षम गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। सूचना मंत्रालय ने कहा कि संघीय सरकार ने अनिश्चितकाल के लिए ट्विटर को सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि ट्विटर ने दो दिन पहले ही नियमों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी के आधिकारिक अकाउंट के एक ट्वीट को डिलीट कर दिया था। हालांकि, शुक्रवार को बयान जारी करने के तुरंत बाद भी ट्विटर नाइजीरिया में भी काम कर रहा था। इसके बारे में पूछे जाने पर मंत्रालय के विशेष सहायक सेगुन अडेमी ने एएफपी को बताया, “मैं तकनीकी सवालों का जवाब नहीं दे सकता … संचालन अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।”
The @NigBarAssoc has noted with great concern the extraordinary decision of the Federal Govt to suspend the operations of @Twitter in Nigeria and, by necessary implication, the right of Nigerians to freely express their constitutionally guaranteed opinions through that medium.
— Olumide Akpata (@OlumideAkpata) June 4, 2021
तिब्बत में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की…
2 hours agoतिब्बत में 6.8 तीव्रता का भूकंप आने से 32 लोगों…
2 hours ago