नाइजर : जुंटा नेता ने पांच साल के संक्रमण काल के लिए राष्ट्रपति पद की शपथ ली

नाइजर : जुंटा नेता ने पांच साल के संक्रमण काल के लिए राष्ट्रपति पद की शपथ ली

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 05:19 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 05:19 PM IST

नियामी (नाइजर), 26 मार्च (एपी) नाइजर के सैन्य जुंटा नेता अब्दुर्रहमान त्चियानी को पांच साल की संक्रमणकालीन अवधि के लिए देश के राष्ट्रपति के रूप में बुधवार को शपथ दिलाई गई। वह नाइजर के संविधान का स्थान लेने वाले नये चार्टर के तहत इस पद पर आसीन हुए हैं।

सरकार के महासचिव महामने रूफई के अनुसार, पांच साल की ‘‘अनुनेय’’ संक्रमणकालीन अवधि बुधवार से शुरू हुई। वह राजधानी नियामी में एक समारोह में बोल रहे थे, जिसमें हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में अनुशंसित नये संक्रमणकालीन शासन चार्टर को मंजूरी दी गई।

एपी धीरज पारुल

पारुल