मालदीव में भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त जी बालासुब्रमण्यम ने राष्ट्रपति मुइज्जू को परिचय पत्र सौंपा |

मालदीव में भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त जी बालासुब्रमण्यम ने राष्ट्रपति मुइज्जू को परिचय पत्र सौंपा

मालदीव में भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त जी बालासुब्रमण्यम ने राष्ट्रपति मुइज्जू को परिचय पत्र सौंपा

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 03:21 PM IST
,
Published Date: January 6, 2025 3:21 pm IST

माले, छह जनवरी (भाषा) मालदीव में भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त जी बालासुब्रमण्यम ने सोमवार को राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को अपने परिचयपत्र सौंपा और दोनों पक्षों ने विकास संबंधी सहयोग को बढ़ाने, विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने और लोगों के बीच आपसी संपर्क को मजबूत बनाने पर चर्चा की।

बालासुब्रमण्यम 1998 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी हैं और वह मनु महावर की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल पिछले साल नवंबर में पूरा हो गया था।

बालासुब्रमण्यम ने सोमवार को राष्ट्रपति कार्यालय में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति को अपना परिचय पत्र सौंपा।

भारतीय उच्चायोग ने यहां सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उच्चायुक्त जी. बालासुब्रमण्यम ने मालदीव के राष्ट्रपति महामहिम मोहम्मद मुइज्जू को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया और भारत तथा मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की।’’

भारतीय राजनयिक को मालदीव राष्ट्रीय रक्षाबल (एमएनडीएफ) के ड्रम बैंड के साथ ‘हैयकोल्हू’ नामक सांस्कृतिक जुलूस में रिपब्लिक स्क्वायर से राष्ट्रपति कार्यालय ले जाया गया।

भाषा अविनाश संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers