जिनेवा : New Variant of Corona : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा कि संगठन चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की खबरों को लेकर ‘‘बेहद चिंतित’’ है, क्योंकि देश ने अपनी ‘शून्य कोविड’ नीति को मोटे तौर पर छोड़ दिया है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं।
Read More : Vastu Tips For Wealth: एक बार जरूर आजमाएं ये आसान वास्तु टिप्स, छप्पर फाड़ बरसेगा धन
टेड्रोस ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी को चीन में कोविड-19 की गंभीरता, विशेषकर अस्पतालों और गहन देखभाल इकाइयों में भर्ती मरीजों को लेकर और अधिक जानकारी की आवश्यकता है, ताकि ‘‘जमीन पर स्थिति का व्यापक जोखिम आकलन’’ किया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘चीन में गंभीर बीमारी के बढ़ते मामलों की खबरों के बीच बदल रही स्थिति को लेकर डब्ल्यूएचओ बहुत चिंतित है।’’
New Variant of Corona : देश-दुनिया में एक बार फिर कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है। एक बार फिर चीन में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने से हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि ये वैरिएंट काफी खतरनाक है। ऐसे में लोगों के मन में अब एक बार फिर इस नए वैरिएंट का डर बैठ गया है। हाल ही में भारत में भी इस नए वैरिएंट (Corona New Variant BF.7) के 5 मामले सामने आए हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद से लोगों में कोरोना की तीसरी लहर आने का डर सताने लगा है। कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने चीन के बहुत तबाही मचाई है।
Follow us on your favorite platform:
खबर रूस ईरान संधि
9 hours ago