जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कहा कि दुनियाभर में सर्वत्र कोरोना वायरस के नये मामले और इस संक्रमण से होने वाली मौतें लगातार कम हो रही हैं जो एक ‘स्वागतयोग्य गिरावट’ है।
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने मीडिया के सामने कहा कि पिछले सप्ताह कोविड-19 के 45 लाख नये मामले सामने आये जो उसके पिछले पिछले सप्ताह की तुलना में 16 फीसद कम है। उसने कहा कि पिछले सप्ताह उसके पिछते हफ्ते की तुलना में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13 फीसद घटकर 13500 रही ।
उसने कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया एवं पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र को छोड़कर दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतें घटी हैं। उसके अनुसार दक्षिणपूर्व एशिया एवं पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में संक्रमण से मौतें क्रमश 15 एवं तीन फीसद बढ़ी है।
डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस एधनोम घेब्रेयेसस ने चेतावनी दी कि उत्तरी गोलार्ध में सर्दी शुरू हो जाने तथा कोविड -19 के और खतरनाक रूप के संभवत: सामने आने पर विशेषज्ञों ने अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या और मौतों में वृद्धि की आशंका जताई है।
उन्होंने कहा कि यहां तक धनी देशों में भी टीकाकरण की दरें बहुत निम्न हैं तथा 30 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों एवं 20 फीसदी बुजुर्गों का टीकाकरण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘ ये टीकाकरण फासले हमारे लिए खतरनाक है। इसलिए यदि आपने टीका नहीं लिया है तो ले लीजिए। आपने टीका ले लिया है और यदि सुझाव दिया गया है तो बूस्टर लीजिए।’’
Follow us on your favorite platform: