नींदरलैंड डेटा नियामक ने ‘क्लियरव्यू एआई’ पर 3.37 करोड़ अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया |

नींदरलैंड डेटा नियामक ने ‘क्लियरव्यू एआई’ पर 3.37 करोड़ अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया

नींदरलैंड डेटा नियामक ने ‘क्लियरव्यू एआई’ पर 3.37 करोड़ अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया

:   Modified Date:  September 3, 2024 / 08:58 PM IST, Published Date : September 3, 2024/8:58 pm IST

दे हेग तीन सितंबर (एपी) नीदरलैंड की डेटा सुरक्षा नियामक ने चेहरे की पहचान करने वाले स्टार्टअप ‘क्लियरव्यू एआई’ पर 3.05 करोड़ यूरो (3.37 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया है।

एजेंसी ने कंपनी पर यह जुर्माना चेहरे की करोड़ों तस्वीरों का “अवैध डेटाबेस’ तैयार करने के लिए लगाया है।

नीदरलैंड की ‘डेटा प्रोटेक्शन एजेंसी’ (डीपीए) ने डच कंपनियों को ‘क्लियरव्यू’ की सेवाओं का उपयोग करने के लिये चेतावनी दी है ।

डेटा नियामक ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित ‘क्लियरव्यू’ ने इस निर्णय पर कोई आपत्ति नहीं जताई है और इसलिए वह जुर्माने के खिलाफ अपील नहीं कर पाएगी।

मगर अमेरिकी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को भेजे गए एक ईमेल में, ‘क्लियरव्यू’ के मुख्य विधि अधिकारी जैक मुलकेयर ने कहा कि यह निर्णय ‘गैरकानूनी है” और इसे बिना उचित प्रक्रिया का पालन किए लिया गया है।

नींदरलैंड की एजेंसी ने कहा कि डेटाबेस का निर्माण करना तथा जिन लोगों की तस्वीरें डेटाबेस में दिखाई दी हैं, उन्हें पर्याप्त रूप से जानकारी नहीं देना यूरोपीय संघ के सामान्य डेटा संरक्षण विनियमन का गंभीर उल्लंघन है।

एपी नोमान रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)