नेतन्याहू ने संघर्ष विराम समझौते के लिए बनाये जा रहे दबाव का प्रतिरोध करने की बात कही |

नेतन्याहू ने संघर्ष विराम समझौते के लिए बनाये जा रहे दबाव का प्रतिरोध करने की बात कही

नेतन्याहू ने संघर्ष विराम समझौते के लिए बनाये जा रहे दबाव का प्रतिरोध करने की बात कही

:   Modified Date:  September 3, 2024 / 01:04 AM IST, Published Date : September 3, 2024/1:04 am IST

तेल अवीव, दो सितंबर (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में संघर्ष विराम समझौते के लिए बनाए जा रहे दबाव का प्रतिरोध करने की बात कही है।

अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में सोमवार को नेतन्याहू ने कहा कि वह फिलाडेल्फिया गलियारा पर इजराइली नियंत्रण की मांग पर जोर देना जारी रखेंगे।

नेतन्याहू ने कहा कि गलियारा यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि हमास सुरंगों के ज़रिए फिर से हथियार न एकत्र कर सके।

उन्होंने कहा ‘बंधकों को मुक्त कराने के लिए मुझसे ज़्यादा कोई प्रतिबद्ध नहीं है। लेकिन कोई भी मुझे उपदेश नहीं दे सकता।’

एपी योगेश सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)