नई दिल्ली। नेपाल अब भारत से आने वाले विजिटर्स से पहचान पत्र मांगेगा ऐसा बयान नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा का कहना है। मंत्री के मुताबिक काठमांडू पहचान पत्र और पंजीकरण प्रणाली को लागू करेगा और कोरोना महामारी के बेहतर प्रबंधन के लिए रिकॉर्ड रखने की प्रक्रिया को औपचारिक बनाने की कोशिश करेगा।
पढ़ें- पलट गया गेम, लद्दाख में तनाव के बीच अमेरिका ने तैना..
प्रधान मंत्री के.पी. शर्मा ओली ने हाल ही में देश में COVID-19 के प्रसार के लिए भारत को दोषी ठहराया था। भारत और नेपाल की एक खुली सीमा है और कई समय से इसको लेकर विवाद चल रहा है।
पढ़ें- चौकाने वाला दावा, माउथवॉश से कुल्ला करने पर कोरोना …
कालापानी विवाद तेज होने के बाद से नेपाल और भारत के संबंध में खटास आई है। नेपाल ने भारत से लगी सीमा पर सशस्त्र कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है। हालांकि भारतीय नागरिकों से आईडी कार्ड मांगने के कदम को सीमा पर नेपाल की सख्ती के रूप में देखा जा रहा है।
पढ़ें- करीना कपूर ने दी गुड न्यूज, दूसरी बार बनने वाली हैं मां, मिल रही बध…
हाल ही में नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने कहा कि कुछ पड़ोसी देश नेपाल के साथ सीमा पर समस्याएं पैदा कर रहे हैं। देश के नाम का उल्लेख किए बिना गृह मंत्री थापा ने कहा कि पड़ोसी’ ने अतिक्रमणकारी नीति अपनाई है।
PAK vs ZIM 1st ODI: बारिश ने कराई पाकिस्तान की…
8 hours ago