नेपाल के पूर्व गृह मंत्री लामिछाने को दोबारा गिरफ्तार किया गया |

नेपाल के पूर्व गृह मंत्री लामिछाने को दोबारा गिरफ्तार किया गया

नेपाल के पूर्व गृह मंत्री लामिछाने को दोबारा गिरफ्तार किया गया

Edited By :  
Modified Date: April 5, 2025 / 08:37 PM IST
,
Published Date: April 5, 2025 8:37 pm IST

(शिरिष बी प्रधान)

काठमांडू, पांच अप्रैल (भाषा) नेपाल के पूर्व गृहमंत्री और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के अध्यक्ष रवी लामिछाने को सहकारी निधि घोटाला मामले में कथित संलिप्तता के लिए दोबारा गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि तुलसीपुर उच्च न्यायालय द्वारा हिरासत आदेश जारी किए जाने के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात लामिछाने को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि न्यायमूर्ति रमेश ढकाल और न्यायमूर्ति स्वीकृति परजुली की पीठ ने जिला अदालत द्वारा लामिछाने को एक करोड़ नेपाली रुपये की जमानत पर रिहा करने के पूर्व के आदेश को रद्द कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि नेपाल में विभिन्न सहकारी समितियों के धन के दुरुपयोग के आरोप में करीब तीन महीने जेल में रहने के बाद लामिछाने को छह दिन पहले ही जमानत पर रिहा किया गया था।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)