नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,920 नए मामले सामने आए |

नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,920 नए मामले सामने आए

नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,920 नए मामले सामने आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : August 22, 2021/8:00 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 22 अगस्त (भाषा) नेपाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,920 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 827,642 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने यह भी कहा कि पिछले एक दिन में 24 रोगियों की मौतें हुईं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या फिलहाल 10,509 है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,920 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 827,642 हो गई। मृतकों की कुल संख्या 10,509 हो गई है।”

मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को 9,443 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की, जिनमें से 1,702 में संक्रमण मिला।

इसी तरह, 3,073 लोगों की एंटिजेन जांच की, जिनमें से 218 संक्रमित मिले। देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 38,751 है। पिछले 24 घंटे में 2,248 लोग ठीक हुए हैं।

भाषा जोहेब नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)