(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 24 जून (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ सितंबर में चीन की आधिकारिक यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। विदेश मंत्री एन.पी. सऊद ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इसे नेपाल के भारत और चीन के साथ संबंधों में संतुलन बनाए रखने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।
पिछले साल दिसंबर में पद संभालने के बाद प्रचंड की यह दूसरी विदेश यात्रा होगी। इससे पहले, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी -माओवादी (सीपीएन-एम) के 68 वर्षीय नेता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में भारत का दौरा किया था।
सऊद ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘प्रचंड सितंबर में चीन की आधिकारिक यात्रा करेंगे।’’
सऊद ने कहा कि प्रधानमंत्री की पड़ोसी देश की यात्रा के संबंध में तैयारियां चल रही हैं और सटीक तारीख अभी तय नहीं हुई है।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, नेपाली विदेश मंत्रालय फिलहाल प्रधानमंत्री की यात्रा की तारीख और कार्यक्रम तय करने में लगा हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि प्रचंड ने सीपीएन-एम के एक वरिष्ठ नेता के माध्यम से चीनी नेतृत्व को चीन यात्रा की अपनी इच्छा से अवगत कराया है।
प्रधानमंत्री प्रचंड ने बृहस्पतिवार को ‘कांतिपुर टेलीविजन’ से कहा था कि उनकी चीन यात्रा की तारीख तय हो गई है। हालांकि, उन्होंने इसका खुलासा करने से परहेज किया।
अपनी भारत यात्रा को बेहद सफल करार देते हुए प्रचंड ने कहा, ‘‘मेरी राय में, यात्रा ऐतिहासिक रूप से सफल रही और मुझे विश्वास है कि मेरी प्रस्तावित चीन यात्रा भी सफल होगी।’’
भाषा शफीक माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रूस में जेल में बंद अमेरिकी को जासूसी के जुर्म…
12 hours ago