नेपाली प्रधानमंत्री प्रचंड संभवत: जुलाई में चीन की यात्रा पर जाएंगे : वरिष्ठ सीपीएन-एम नेता |

नेपाली प्रधानमंत्री प्रचंड संभवत: जुलाई में चीन की यात्रा पर जाएंगे : वरिष्ठ सीपीएन-एम नेता

नेपाली प्रधानमंत्री प्रचंड संभवत: जुलाई में चीन की यात्रा पर जाएंगे : वरिष्ठ सीपीएन-एम नेता

Edited By :  
Modified Date: June 2, 2023 / 08:59 PM IST
,
Published Date: June 2, 2023 8:59 pm IST

(शिरिष बी.प्रधान)

काठमांडू, दो जून(भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ संभवत: अगले महीने या अगस्त की शुरुआत में चीन की यात्रा पर जाएंगे। यह जानकारी सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-माओवादी (सीपीएन-एम) के एक नेता ने शुक्रवार को दी।

उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2022 में पद संभालने के बाद प्रचंड की यह दूसरी द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी।

उल्लेखनीय प्रचंड अपने भारतीय समक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं से सदियों से चले आ रहे बहु आयामी और मित्रवत संबंधों को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर बात करने के लिए बुधवार को भारत की चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर रवाना हुए थे।

प्रचंड इस समय भारत की यात्रा पर हैं और उनके साथ 100 से अधिक सदस्यों वाला प्रतिनिधिमंडल भी गया है।

पिछले साल सत्ता में आने के बाद सीपीएन-एम नेता 68 वर्षीय प्रचंड की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है।

सीपीएन-एम के उपाध्यक्ष अग्नि सापकोटा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री जुलाई के अंत में यह अगस्त के पहले हफ्ते में चीन की यात्रा पर जाएंगे।’’

उल्लेखनीय है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के न्योते पर सापकोटा के नेतृत्व में बीजिंग गया प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को दो सप्ताह की यात्रा के बाद लौटा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने चीनी नेताओं ने ‘बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव’ के तहत रियायती ऋण के साथ-साथ नेपाल की अर्थव्यवस्था को मदद के लिए अनुदान देने पर भी चर्चा की।’’

सापकोटा ने जोर देकर कहा कि नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने चीन से काठमांडू और तिब्बत की राजधानी ल्हासा के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का अनुरोध किया ताकि द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा दिया जा सके।

वरिष्ठ माओवादी नेता ने कहा, ‘‘हमने ‘एक चीन नीति’, ‘गुटनिरपेक्ष विदेश नीति, ‘पंचशील के सिद्धांत’ और ‘संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र’ के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की।’’

भाषा धीरज माधव

माधव

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers