नेपाल के प्रधानमंत्री ओली नवंबर अथवा दिसंबर में कर सकते हैं चीन की यात्रा |

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली नवंबर अथवा दिसंबर में कर सकते हैं चीन की यात्रा

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली नवंबर अथवा दिसंबर में कर सकते हैं चीन की यात्रा

:   Modified Date:  October 28, 2024 / 07:50 PM IST, Published Date : October 28, 2024/7:50 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 28 अक्टूबर (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली नवंबर अथवा दिसंबर में चीन की आधिकारिक यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक उच्चस्तरीय सूत्र का हवाला देते हुए ‘माई रिपब्लिका’ अखबार ने बताया कि विदेश मंत्रालय ऐसे समय में ओली की प्रस्तावित चीन यात्रा की तैयारी कर रहा है जब सरकार अपने कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरे कर रही है।

जब ‘पीटीआई’ ने इस मामले में टिप्पणी के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क करने की कोशिश की तो प्रवक्ता उपलब्ध नहीं थे। हालांकि, विदेश मंत्रालय के एक उच्चस्तरीय सूत्र ने बताया कि न तो भारत और न ही चीन ने अभी तक प्रधानमंत्री ओली को आधिकारिक यात्रा के लिए निमंत्रण दिया है।

ओली की प्रस्तावित चीन यात्रा जुलाई के मध्य में उनके पदभार ग्रहण करने के बाद अपने निकटतम पड़ोसी की पहली यात्रा होगी।

ओली ने पिछले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान ओली ने मोदी को नेपाल आने का निमंत्रण दिया था।

‘माई रिपब्लिका’ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘प्रधानमंत्री ओली संभवतः नवंबर में चीन का दौरा करेंगे, हालांकि तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं। उनकी यात्रा को सफल और उत्पादक बनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं।’’

सूत्रों ने बताया कि अन्य बातों के अलावा, नेपाल और चीन बेल्ट एंड रोड पहल के कार्यान्वयन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

वर्ष 2017 में नेपाल और चीन के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद से अब तक बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) के तहत एक भी परियोजना आगे नहीं बढ़ी है।

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)