नेपाल ने कैलाश मानसरोवर लिंक रोड पर जताई आपत्ति, भारत ने दिया दो टूक में जवाब | Nepal objected to Kailash Mansarovar Link Road, India responded in a blunt manner

नेपाल ने कैलाश मानसरोवर लिंक रोड पर जताई आपत्ति, भारत ने दिया दो टूक में जवाब

नेपाल ने कैलाश मानसरोवर लिंक रोड पर जताई आपत्ति, भारत ने दिया दो टूक में जवाब

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: May 10, 2020 3:10 am IST

नई दिल्ली। नेपाल और भारत के बीच फिर एक विवाद की स्थिति बनती दिख रही है। लिपुलेख दर्रे से जुड़ने वाली एक लिंक रोड के उद्घाटन पर नेपाल ने आपत्ति जताई है। 17 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित यह लिंक रोड चीन-उत्तराखंड(भारत) सीमा और धारचूला (नेपाल ) के करीब है।

पढ़ें- NIA ने नार्को आतंकी रंजीत सिंह को किया गिरफ्तार, हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर रिय…

नेपाल के विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘यह एकपक्षीय कार्रवाई है. जो कि दो देशों के बीच की समझ के विपरीत है। दोनों ही देशों के सीमा संबंधी विवाद बातचीत के जरिए ही सुलझाए जाते रहे हैं.’ इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने नेपाल के इस बयान का शनिवार को जवाब दिया और कहा, ‘इस रोड का इस्तेमाल तीर्थ यात्रियों द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए किया जाता रहा है और यह भारतीय भूक्षेत्र में आता है।’

पढ़ेंं- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना से ज्यादा प्रभावित इन 10 राज्यों…

यह रोड कैलाश मानसरोवर के लिए गेटवे की तरह है. कैलाश मानसरोवर यात्रा में लगभग 19,500 फीट की ऊंचाई तक ट्रैकिंग की जाती है. लिपुलेख दर्रा एक सुदूर पश्चिमी बिंदु है. जो कि काला पानी के नजदीक है. जिस लेकर नेपाल और भारत के बीच विवाद है. नेपाल और भारत दोनों ही कालापानी को अपने देश का हिस्सा मानते हैं।

पढ़ें- दिग्गज हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती

लिंक रोड उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आती है, जो कि पूरी तरह भारतीय क्षेत्र में शामिल है। इस रोड का इस्तेमाल पहले भी कैलाश मानसरोवर यात्रियों द्वारा तीर्थ यात्रा के लिए किया जाता रहा है। मौजूदा प्रोजेक्ट के तहत तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए सड़क को बनाया जा रहा है जिससे कि स्थानीय लोग और व्यापारियों को भी मदद मिल सके।

पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- मुझे कोई बीमारी नहीं, मेरे खराब स्वास्…

भारत और नेपाल के बीच सीमा संबंधी विवादों को निपटाने के लिए पहले से ही एक व्यवस्थित तौर तरीका रहा है। नेपाल के साथ सीमा निर्धारित करने को लेकर कार्य भी प्रगति पर है। भारत दूसरे देशों के साथ सीमा विवादों को निपटाने के लिए कूटनीति और चर्चा का पक्षधर रहा है।

पढ़ें- महाराष्ट्र में 714 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, अब तक 5 की गई जान, 6…

बता दें कि 80 किलोमीटर लंबी इस सड़क का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा शुक्रवार को उद्घाटन किया गया था, जो कि कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रियों के लिए मददगार साबित होगी। इस रोड का रक्षा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया था। राजनाथ सिंह ने कहा था कि कि अब तीर्थयात्री 3 हफ्ते की जगह 1 हफ्ते में ही यात्रा पूरी कर सकेंगे।