Nepal Landslide: काठमांडू। देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कही भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन जैसे हालात बन गए हैं तो कहीं हल्की बारिश और उमस से लोग परेशान हैं। इसी बीच नेपाल के पर्वतीय जिलों में शनिवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक पूरे परिवार के सभी सदस्यों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नेपाल के राष्ट्रीय आपदा बचाव एवं न्यूनीकरण प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, राजधानी काठमांडू से लगभग 250 किलोमीटर पश्चिम में देश के पर्वतीय क्षेत्र में तीन अलग-अलग इलाकों में भूस्खलन के कारण मकान जमींदोज हो गए। गुल्मी जिले के मलिका गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जब उनका मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया।
Nepal Landslide: मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक दंपति, उनकी बहू और आठ महीने की बच्ची सहित दो पोते-पोती शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी बागलुंग जिले में दो और स्यांगजा जिले में दो और लोगों की मौत हो गई।
नेपाल की विदेश मंत्री देउबा 19 से 21 दिसंबर तक…
10 hours agoनाइजीरिया में मेले में मची भगदड़ में कई बच्चों की…
10 hours ago