नेपाल की सेना ने बम की धमकी के बाद विस्तारा के विमान की सुरक्षा जांच की |

नेपाल की सेना ने बम की धमकी के बाद विस्तारा के विमान की सुरक्षा जांच की

नेपाल की सेना ने बम की धमकी के बाद विस्तारा के विमान की सुरक्षा जांच की

:   Modified Date:  October 22, 2024 / 11:41 PM IST, Published Date : October 22, 2024/11:41 pm IST

काठमांडू, 22 अक्टूबर (भाषा) विस्तारा की दिल्ली-काठमांडू उड़ान में बम की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को नेपाल की सेना ने विमान की गहन से सुरक्षा जांच की।

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से यहां आई विस्तारा की उड़ान के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही सभी 157 यात्रियों को उससे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल गौरव कुमार के.सी. ने बताया कि विमान खाली कराने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली।

अधिकारी ने बताया कि बम की धमकी के बाद नेपाल सेना की एक विशेष टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन विमान में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

दिल्ली से उड़ान भरने वाला विमान शाम साढ़े चार बजे काठमांडू हवाई अड्डे पर उतरा।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)