Hezbollah fighters attack Israel, army base targeted with drone

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने इजराइल पर फिर बोला हमला, आर्मी बेस को ड्रोन से बनाया निशाना, इतने लोगों की मौत

हिजबुल्लाह के लड़ाकों का इजराइल पर हमला, आर्मी बेस को ड्रोन से बनाया निशाना, Hezbollah fighters attack Israel, army base targeted with drone

Edited By :  
Modified Date: October 14, 2024 / 07:52 AM IST
,
Published Date: October 14, 2024 6:40 am IST

दीर अल-बला (गाजा पट्टी):  Israel Hezbollah War इजराइली बचाव सेवा ने कहा कि बिनयामीना शहर में हुए ड्रोन हमले में लगभग 4 लोगों की मौत हुई है। वहीं 40 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। लेबनान के चरमपंथी समूह हिज्बुल्ला ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इजराइल की उन्नत वायु-रक्षा प्रणालियां इतनी मजबूत मानी जाती है कि ड्रोन या मिसाइल हमले में इतनी संख्या में लोगों के घायल होने की आशंका नहीं के बराबर रहती है।

Read More : Today Horoscope: भगवान शिव की कृपा से चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, मिथुन और कुंभ वालों को हो सकती है परेशानी, जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन

Israel Hezbollah War इजराइली मीडिया ने बताया कि रविवार को लेबनान से दो ड्रोन दागे गए। इजराइली सेना का कहना है कि एक ड्रोन को मार गिराया गया। यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घायलों में शामिल लोग आम नागरिक हैं या सैनिक। इधर , हिज्बुल्ला ने एक बयान में कहा कि उसने बृहस्पतिवार को बेरूत में इजराइल की ओर से किए गए दो हमलों के जवाब में इजराइल की सेना के एक प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया। बेरूत में किए गए हमले में 22 लोग मारे गए थे। पिछले दो दिन में यह दूसरी बार है जब इजराइल में ड्रोन से हमला किया गया। शनिवार को तेल अवीव के एक उपनगर में एक ड्रोन हमला किया गया, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Read More : Rakul Preet Singh Husband: पति जैकी ने रकुल प्रीत सिंह को दी जन्मदिन की खास बधाई, भावुक नोट में लिखा – मेरी बीवी… 

मिसाइलों के खिलाफ सुरक्षा बढ़ाने में मदद

इजराइल में हिजबुल्लाह का घातक हमला उसी दिन हुआ जब अमेरिका ने घोषणा की कि वह मिसाइलों के खिलाफ सुरक्षा बढ़ाने में मदद करने के लिए इज़राइल को एक नई एयर डिफेंस सिस्टम भेजेगा, साथ ही इसे संचालित करने के लिए आवश्यक सेना भी भेजेगा। इजराइली सेना के प्रवक्ता ने समयसीमा बताने से इनकार कर दिया। इजराइल अब गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह, दोनों ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों के साथ युद्ध में हैं और इस महीने की शुरुआत में मिसाइल हमले के जवाब में ईरान पर हमला करने की उम्मीद है। ईरान ने कहा है कि वह इजराइल के किसी भी हमले का जवाब देगा।