पाकिस्तान लौटने से पहले नवाज शरीफ उमरा करने के लिए बुधवार को ब्रिटेन से सऊदी अरब जाएंगे |

पाकिस्तान लौटने से पहले नवाज शरीफ उमरा करने के लिए बुधवार को ब्रिटेन से सऊदी अरब जाएंगे

पाकिस्तान लौटने से पहले नवाज शरीफ उमरा करने के लिए बुधवार को ब्रिटेन से सऊदी अरब जाएंगे

Edited By :  
Modified Date: October 10, 2023 / 07:27 PM IST
,
Published Date: October 10, 2023 7:27 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 10 अक्बूटर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अगले सप्ताह पाकिस्तान लौटने से पहले उमरा करने के लिए बुधवार को लंदन से सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। पाकिस्तान की इस प्रस्तावित वापसी से उनका चार साल से चल रहा “स्वनिर्वासन” खत्म होगा।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सीनेटर इरफान सिद्दीकी ने पत्रकारों को बताया कि पीएमएल-एन सुप्रीमो उमरा (मक्का की यात्रा) करेंगे और यहां अपने प्रवास के दौरान अपने बेटे हुसैन शरीफ के साथ समय बिताएंगे।

सिद्दीकी ने कहा, “मेरे पास शाही परिवार के साथ उनकी मुलाकात की कोई खबर नहीं है…लेकिन वह उमरा करेंगे, अपने बेटे के साथ समय बिताएंगे…उनका ज्यादातर समय मदीना में बीतेगा।”

उन्होंने कहा कि 73 वर्षीय शरीफ 21 अक्टूबर को अपने अपेक्षित पाकिस्तान आगमन से दो दिन पहले संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा, “वह वहां आराम करेंगे और उनकी कुछ पार्टी नेताओं से मुलाकात की भी उम्मीद है।”

मीडिया में आई उन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि शरीफ चीन और कतर का दौरा करेंगे, सिद्दीकी ने कहा कि 21 अक्टूबर से पहले ऐसी कोई यात्रा निर्धारित नहीं है।

सिद्दीकी ने लाहौर में उतरने के बाद शरीफ के प्रस्तावित भाषण के बारे में बात करते हुए कहा, “लेकिन मैं आपको एक बात बता दूं, उनका भाषण किसी पारंपरिक राजनीतिक नेता जैसा नहीं होगा। वह एक राजनीतिक दूरदर्शी की तरह देश को आगे का रास्ता दिखाएंगे…और उनका भाषण हमारे लिए नई राह तय करेगा।”

शरीफ ने हाल ही में कहा था कि वह जनवरी 2024 में होने वाले संभावित चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए पाकिस्तान लौटने के वास्ते उत्साहित हैं।

इस महीने की शुरुआत में, समा टीवी ने बताया कि शरीफ ने एतिहाद एयरवेज की उड़ान ईवाई243 में बिजनेस क्लास का टिकट पहले ही बुक कर लिया था। एतिहाद एयरवेज की उड़ान का 21 अक्टूबर को शाम छह बजकर 25 मिनट पर लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना निर्धारित है।

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)