नवाज शरीफ ने आलोचना के बावजूद एक और प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता की |

नवाज शरीफ ने आलोचना के बावजूद एक और प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता की

नवाज शरीफ ने आलोचना के बावजूद एक और प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता की

Edited By :  
Modified Date: April 2, 2024 / 09:03 PM IST
,
Published Date: April 2, 2024 9:03 pm IST

लाहौर, दो अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आलोचना की परवाह नहीं करते हुए अपनी बेटी और पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरयम नवाज के साथ एक और प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता की।

‘डॉन’ अखबार में मंगलवार को प्रकाशित एक खबर के अनुसार, सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सुप्रीमो शरीफ ने प्रांत के कृषि क्षेत्र से जुड़े मुद्दों की समीक्षा के लिए सोमवार को एक बैठक की सह-अध्यक्षता की।

शरीफ (74) ने प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कई सवाल पूछे, हालांकि वह प्रांत या संघीय सरकार में किसी आधिकारिक पद पर नहीं हैं और केवल नेशनल असेंबली के सदस्य हैं।

हालिया चुनाव के बाद से शरीफ को पंजाब की प्रांतीय सरकार की प्रशासनिक बैठकों की, अपनी बेटी मरयम (50) के साथ अध्यक्षता या सह-अध्यक्षता करते देखा गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘इसे लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं क्योंकि शरीफ प्रांतीय या संघीय सरकार में किसी आधिकारिक पद पर नहीं हैं और आधिकारिक रूप से सिर्फ नेशनल असेंबली के सदस्य हैं।’’

मार्च में शरीफ ने प्रांतीय सरकार की तीन प्रशासनिक बैठकों की अध्यक्षता की थी।

शरीफ ने प्रांत में किसानों की दशा, रमजान राहत पैकेज सहित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के सिलसिले में संबद्ध अधिकारियों और मंत्रियों को निर्देश जारी किए।

शरीफ आठ फरवरी के आम चुनाव में लाहौर सीट से निर्वाचित हुए थे।

वह 1980 के दशक में दो बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे थे। वह तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

भाषा सुभाष अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)