हेलसिंकी, 14 जनवरी (एपी) नाटो महासचिव मार्क रूट ने मंगलवार को घोषणा की कि गठबंधन बाल्टिक सागर क्षेत्र में समुद्र के नीचे केबल की हिफाजत के लिए एक नया मिशन शुरू करेगा।
रूट ने बाल्टिक सागर क्षेत्र में स्थित नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) देशों के नेताओं के साथ हेलसिंकी में एक बैठक में कहा कि इस प्रयास को ‘बाल्टिक सेंट्री’ नाम दिया जाएगा।
रूट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसमें युद्धपोत और समुद्री गश्ती विमान सहित कई प्रकार के सैन्य साजो सामान होंगे। इससे बाल्टिक क्षेत्र में हमारी सतर्कता बढ़ेगी।’’
उन्होंने यह भी कहा कि नौसेना के ड्रोन के एक छोटे बेड़े को ‘‘ज्यादा निगरानी और प्रतिरोधक क्षमता के लिए’’ तैनात किया जाएगा।
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब बाल्टिक क्षेत्र में हुई कुछ घटनाओं से इस क्षेत्र में संभावित रूसी गतिविधियों के बारे में चिंताएं बढ़ गई हैं।
एपी आशीष मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नेपाल में ‘माघे संक्रांति’ का त्योहार मनाया गया
17 mins agoखबर हमास गाजा संघर्षविराम दो
31 mins agoखबर हमास गाजा संघर्षविराम
41 mins ago