ट्रंप के शपथ ग्रहण के दिन नेशनल गार्ड के जवान कंधे पर विशेष पटि्टयां लगाएंगे |

ट्रंप के शपथ ग्रहण के दिन नेशनल गार्ड के जवान कंधे पर विशेष पटि्टयां लगाएंगे

ट्रंप के शपथ ग्रहण के दिन नेशनल गार्ड के जवान कंधे पर विशेष पटि्टयां लगाएंगे

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 09:53 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 9:53 pm IST

वाशिंगटन, 18 जनवरी (एपी) अमेरिका में नेशनल गार्ड के अधिकारियों ने बल के आदर्श वाक्य ‘‘हमेशा तैयार, हमेशा मौजूद’’ के साथ जवानों के लिए कंधे पर लगाई जाने वाली एक विशेष पट्टी के इस्तेमाल को अधिकृत किया है।

डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण के दिन ये जवान कंधे पर विशेष पट्टियां लगाए हुए नजर आएंगे। इससे सोमवार को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले लोगों को सुरक्षा अधिकारियों के बारे में पता रहेगा।

वाशिंगटन डीसी गार्ड के एडजुटेंट जनरल ब्रिगेडियर जनरल लेलैंड ब्लैंचर्ड द्वितीय ने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यह पहचानना आसान हो कि नेशनल गार्ड से कौन कौन हिस्सा ले रहा है।’’

चार साल पहले नस्लीय विरोध प्रदर्शनों और छह जनवरी की हिंसा के दौरान नेशनल गार्ड के कर्मी और कानून लागू करने वाली एजेंसियों के अधिकारी वाशिंगटन में तैनात थे तो छद्मवेश और मिलते जुलते हेलमेट के कारण पुलिसकर्मियों और सैनिकों के बीच फर्क करना लगभग असंभव हो गया था।

चालीस से अधिक राज्यों और अमेरिकी क्षेत्रों से लगभग 7,800 गार्ड सैनिक ड्यूटी पर होंगे, और वे पहले ही वाशिंगटन पहुंचना शुरू हो चुके हैं।

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि सोमवार को जब ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, तो शीर्ष नेताओं के पद छोड़ने के बाद अमेरिकी रक्षा विभाग ‘पेंटागन’ और सैन्य सेवाओं का कार्यभार कौन संभालेगा। अधिकारियों ने बताया कि सेना, नौसेना और वायु सेना के सैन्य प्रमुख संबंधित सेवाओं के कार्यवाहक के रूप में पदभार संभालेंगे।

जैसा कि प्रथा है, सभी वर्तमान राजनीतिक नियुक्तियों वाले मंत्री-अधिकारी 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इससे रक्षा विभाग में सैकड़ों पद रिक्त हो जाएंगे, जिनमें दर्जनों ऐसे पद शामिल हैं जिनके लिए सीनेट की मंजूरी की आवश्यकता होती है।

एपी आशीष संतोष

संतोष

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers