व्यक्तिगत हितों के बजाय राष्ट्र को प्राथमिकता देनी चाहिए: पाकिस्तान के सेना प्रमुख मुनीर |

व्यक्तिगत हितों के बजाय राष्ट्र को प्राथमिकता देनी चाहिए: पाकिस्तान के सेना प्रमुख मुनीर

व्यक्तिगत हितों के बजाय राष्ट्र को प्राथमिकता देनी चाहिए: पाकिस्तान के सेना प्रमुख मुनीर

:   Modified Date:  November 21, 2024 / 08:05 PM IST, Published Date : November 21, 2024/8:05 pm IST

कराची, 21 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने कहा है कि ‘राजनीति समेत कुछ भी’ देश से ऊपर नहीं है और लोगों को ‘व्यक्तिगत हितों’ से ऊपर राष्ट्र को प्राथमिकता देनी चाहिए।

कराची में बुधवार को जारी रक्षा प्रदर्शनी का दौरा करते हुए उन्होंने कहा, ‘लोगों को राजनीति और व्यक्तिगत हितों समेत हर चीज से ऊपर पाकिस्तान को प्राथमिकता देनी चाहिए।’

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ‘डिजिटल आतंकवाद’ देश के लिए एक वास्तविक खतरा है और सोशल मीडिया का इस्तेमाल अराजकता फैलाने और सशस्त्र बलों के बारे में झूठ फैलाने के लिए किया जा रहा है।

जनरल मुनीर ने आगाह करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की असीमित स्वतंत्रता ‘सभी समाजों को नैतिक मूल्यों के पतन की ओर ले जा रही है’।

कराची में व्यापार जगत की हस्तियों के साथ बैठक से पहले उन्होंने कहा कि सभी को देश को हर चीज से ऊपर रखने के महत्व को समझने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘लोगों को व्यक्तिगत हितों से ऊपर पाकिस्तान को प्राथमिकता देनी चाहिए। याद रखें, पाकिस्तान के अलावा हमारी कोई पहचान नहीं है।’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक मां की तरह है और ‘इसका मूल्य लीबिया, इराक और फलस्तीन के लोगों से पूछा जाना चाहिए।’

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)