नई दिल्लीः Nasrullah’s death Reason इजरायल के ताबड़तोड़ हवाई हमलों से लेबनान में हाहाकार मचा हुआ है। हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद अब इजरायल ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया सहित कई मंचों पर हसन नसरुल्लाह की मौत को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। इसी बीच अब उसकी मौत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि वह लेबनान के बेरूत आया हुआ है, इजरायल को इसकी जानकारी ईरान के ही एक जासूस ने दी थी। इसके बाद इजरायल ने उसके खात्मे की साजिश रची।
Nasrullah’s death Reason मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि एक जरूरी मीटिंग के लिए हसन नसरुल्लाह बेरूत आया हुआ था। इसी दौरान उनसे एक व्यक्ति ने मुलाकात की थी। हाथ मिलाया और फिर उनके हाथ पर कोई ऐसा पदार्थ लगा दिया, जिससे इजरायल उन्हें ट्रैक कर सकें।” इसी कारण इजरायल ने हिजबुल्लाह के अंदरूनी घेरे में सेंध लगा ली है और उन्हें हमले में मौत के घाट उतार दिया।
एक फ्रांसीसी अखबार ले पेरिसियन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लेबनान के बेरूत में हवाई हमले में हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह के मारे जाने से कुछ घंटे पहले एक ईरानी जासूस ने इजरायली अधिकारियों को उनके ठिकाने के बारे में जानकारी दी थी। लेबनान में एक सुरक्षा सूत्र का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि जासूस ने इजरायली अधिकारियों को बताया था कि नसरल्लाह संगठन के कई शीर्ष सदस्यों के साथ बैठक में भाग लेने के लिए बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्लाह के भूमिगत मुख्यालय में होगा।
खबर रुस यूक्रेन दो
4 hours agoखबर रुस यू्क्रेन
4 hours ago