केप केनवरल, 14 अक्टूबर (एपी) बृहस्पति गृह के चंद्रमा ‘यूरोपा’ पर छिपे विशाल महासागर में जीवन के लिए उपयुक्त हालात को तलाशने को लेकर नासा ने सोमवार को एक अंतरिक्ष यान रवाना किया।
‘यूरोपा क्लिपर’ को बृहस्पति तक पहुंचने में साढ़े पांच वर्ष लगेंगे। यह अंतरिक्ष यान गैस के इस विशाल ग्रह के चारों ओर की कक्षा में प्रवेश करेगा और दर्जनों विकिरण-युक्त किरणों से गुजरता हुआ यूरोपा के करीब पहुंचेगा।
वैज्ञानिकों को यकीन है कि यूरोपा की बर्फीली परत के नीचे एक गहरा वैश्विक महासागर मौजूद है, जहां पानी और जीवन हो सकता है।
‘स्पेसएक्स’ ने यान को रवाना किया, जो 18 लाख मील की यात्रा तय करेगा।
इस यान को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रेक्षपित किया गया
एपी जितेंद्र संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दकोरिया के विपक्षी दल के नेता ने शीर्ष अदालत से…
3 hours ago