म्यांमा सरकार ने सुचारु राहत कार्य के लिए संघर्ष विराम की घोषणा की

म्यांमा सरकार ने सुचारु राहत कार्य के लिए संघर्ष विराम की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - April 2, 2025 / 08:15 PM IST,
    Updated On - April 2, 2025 / 08:15 PM IST

बैंकाक, दो अप्रैल (एपी) म्यांमा की सत्तारूढ़ जुंटा सरकार ने भूकंप राहत कार्यों को सुगम बनाने और प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए 22 अप्रैल तक देश के गृहयुद्ध में अस्थायी संघर्ष विराम की घोषणा की है। सरकारी समाचार टेलीविजन चैनल ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सैन्य उच्च कमान की ओर से जारी एक बयान में यह घोषणा सैन्य शासन का विरोध करने वाले सशस्त्र विद्रोही समूहों द्वारा घोषित एकतरफा अस्थायी युद्धविराम के बाद की गई है।

टेलीविजन पर प्रसारित खबर में कहा गया कि जातीय सशस्त्र समूहों और स्थानीय विद्रोहियों को राज्य सुरक्षा बलों और सैन्य ठिकानों पर हमला करने से बचना चाहिए, तथा संगठित नहीं होना चाहिए, सेना को इकट्ठा नहीं करना चाहिए या क्षेत्र का विस्तार नहीं करना चाहिए।

बयान में कहा गया है कि यदि ये समूह इन शर्तों का पालन नहीं करते हैं तो सेना आवश्यक कदम उठाएगी।

एपी धीरज देवेंद्र

देवेंद्र