singer bob dillon : कनेक्टिकट के ग्रीनिच में रहने वाली 68 वर्षीय ‘जे. सी.’ ने पिछले सप्ताह एक मामला दर्ज कराया जिसमें आरोप है कि डिलन जब 23-24 साल के थे तब उन्होंने संगीतकार होने के रसूख का इस्तेमाल कर पीड़िता को शराब पिलाकर कई बार उसका यौन शोषण किया।
डिलन (80) के प्रवक्ता ने बताया कि 56 साल पुराने दावे में कोई सच्चाई नहीं है और इस आरोप का बचाव किया जाएगा। ‘डेडलाइन’ की खबर के अनुसार, न्यूयार्क उच्चतम न्यायालय में दर्ज मुकदमे में जे. सी. ने कहा कि अप्रैल-मई 1965 में छह सप्ताह के दौरान डिलन ने उसका यौन शोषण किया।
read more: हरियाणा में कचरे से बिजली बनाने वाली पहली परियोजना का उद्घाटन
वर्ष 1960 के दौरान न्यूयार्क में संगीत जगत के बड़े सितारों में शुमार डिलन का असली नाम रोबर्ट एलेन जिमरमैन है। उन्हें कई बार ग्रैमी पुरस्कार के अलावा साहित्य के नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश में नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोप में दो युवकों पर मामला दर्ज
खबर कनाडा ट्रूडो इस्तीफा
5 hours agoलिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे सकते हैं…
6 hours agoखबर कनाडा ट्रूडो इस्तीफा अधिकारी
6 hours ago