कोलंबो। श्रीलंका में पिछले हफ्ते एक ब्यूटी क्वीन कॉन्टेस्ट के दौरान विजेता से ताज छीनने वाली मिसेज वर्ल्ड को अरेस्ट कर लिया गया है। उनके खिलाफ एक प्रतियोगी को कथित रूप से चोट पहुंचाने और संपत्ति को बर्बाद करने का मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार मिसेज वर्ल्ड की पहचान कैरोलीन जूरी के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी एक साथी चूला पद्मेंद्र को भी हिरासत में लिया है।
read more: Raipur Lock : लॉकडाउन में मछली पकड़ने तालाब में उमड़ी लोगों की भीड़, नियमों की उड़ी धज्जियां, देख…
कैरोलीन जूरी और पूर्व मॉडल चूला पद्मेंद्र ने पिछले शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी थी। इस दौरान पुष्पिका डिसिल्वा को मिसेज श्रीलंका सौंदर्य प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया था। जिसके बाद जूरी ने आरोप लगाया था कि डिसिल्वा तलाकशुदा हैं और इस प्रतिस्पर्धा में केवल विवाहित महिलाओं को भाग लेने की अनुमति है।
read more: रायपुर : रेमडेसिविर दवा की भारी किल्लत, कल से अब तक एक भी खेप की नह…
(1) Mrs. Sri Lanka 2021 held at the Nelum Pokuna Theatre earlier today, ended a short while ago in a brawl.
Contestant number 20, Mrs. Pushpika De Silva was announced as the Winner and was crowned by Mrs. Shiranthi Rajapaksa, Mrs. Rosy Senanayake and Chandimal Jayasinghe. pic.twitter.com/ttsxxJRVpz
— DailyMirror (@Dailymirror_SL) April 4, 2021
इस आरोप के बाद जब आयोजकों ने कोई ध्यान नहीं दिया तो उन्होंने डिसिल्वा का विजेता का ताज जबरदस्ती उतार लिया और उपविजेता प्रतिभागी के सिर पर रखकर उसे विजेता घोषित कर दिया। डिसिल्वा ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आयोजकों ने उन्हें विजेता का ताज लौटा दिया।
read more: यूरोप में जंग की तैयारी, रूसी युद्धपोतों का जवाब देने अमेरिका काला सागर में त…
वहीं ताज निकालने के दौरान घायल हुई डी सिल्वा का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया गया। डी सिल्वा ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर कहा कि यह पूरी घटना उनके साथ अन्याय और अपमान है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कार्रवाई करेंगी। डीसिल्वा ने कहा कि वह अपने पति से अलग हुई हैं लेकिन वह अभी तलाकशुदा नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘एक असली क्वीन वह महिला नहीं होती जो दूसरे का ताज छीनती है, बल्कि वह महिला होती है जो चुपचाप दूसरी महिला के सिर पर ताज पहनाती है।’
इजराइली हमले में गाजा में 12 लोगों की मौत
39 mins agoनयी यात्रा पर निकल पड़ा है भारत, अब विकसित भारत…
2 hours ago