1 saal ki bacchi ko car me bhuli maa

ऐसी कैसी मां! 1 साल की मासूम को कार में ही भूल गई मां, 9 घंटे बाद आया याद फिर…

1 saal ki bacchi ko car me bhuli maa 1 साल की मासूम को कार में भूलकर 9 घंटे के लिए चली गई मां, बच्ची की मौत

Edited By :  
Modified Date: June 2, 2023 / 03:57 PM IST
,
Published Date: June 2, 2023 3:57 pm IST

1 saal ki bacchi ko car me bhuli maa: कई बार होता है कि हम कोई चीज कहीं रखकर भूल जाते हैं। लेकिन क्या ऐसा हो सकता है कि कोई अपने बच्चे को कहीं छोड़कर भूल जाए। ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां मां एक साल की मासूम बच्ची को कार में छोड़कर भूल गई। उसे करीब 9 घंटे बाद ये बात याद आई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

1 saal ki bacchi ko car me bhuli maa: घटना अमेरिका की है..मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला ने सुबह 8 बजे एक अस्पताल के सामने अपनी गाड़ी पार्क की और और शाम 5 बजे वापस लौटी। लेकिन वो गाड़ी में एक साल की बच्ची को भूल गई। ये महिला इस बच्ची की फॉस्टर मां थी। इसका मतलब वो उसका लालन पालन करती थी, उसने बच्ची को जन्म नहीं दिया था। शाम को जब वो पार्किंग में लौटी तब उसे याद आया कि वो बच्ची को कार में ही छोड़ गई थी। ये याद आते ही उसके होश उड़ गए।

1 saal ki bacchi ko car me bhuli maa: महिला ने कार में जाकर देखा तो बच्ची बेसुध थी। उसे अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि बच्ची की मौत हो चुकी है। इतनी देर तक कार में बंद रहने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। उस दिन बेहद गर्मी भी थी, ऐसे में कार बुरी तरह तप गई होगी और इतनी सी बच्ची के लिए सर्वाइव कर पाना मुश्किल था। स्थानीय पुलिस ने इस घटना को डरावनी करार देते हुए कहा है कि इस तरह की लापरवाही से बचने के लिए जो भी मुमकिन कदम हो, वो उठाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- किसी के नाम के भी पहले अक्षर से जान सकते है व्यक्ति का स्वभाव, क्या आपका नाम भी इस अक्षर से होता है शुरू

ये भी पढ़ें- फटाफट निपटा लें आधार कार्ड से जुड़े ये काम, वरना भरना पड़ेगा भारी नुकसान, 30 जून के बाद रुक जाएंगे कई काम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers