फ्रांसः कोरोना से बचने के लिए पूरी दुनिया में वयस्कों को कोरोना का टीका लगया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। इसी बीच फ्रांस में हेल्थ वर्करों की लापरवाही सामने आई है। यहां के हजारों हेल्थ वर्करों ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है। जिसके बाद देश के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरानो ने देश के 3,000 हेल्थ वर्करों को सस्पेंड कर दिया है। देश के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरानो ने रेडियो में इसकी पुष्टि की है।
बता दें कि फ्रांस में बने वैक्सीनेशन नियमों के अनुसार 15 सितंबर तक हेल्थ केयर कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लेनी थी, लेकिन देश के करीब 3,000 हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन नहीं लगवाई। जिसके बाद सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि फ्रांस में 27 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स हैं. वेरानो ने कहा कि अधिकांश सस्पेंशन मुख्य रूप से सहायक कर्मचारी और नर्सों के किए गए हैं।
खबर अमेरिका कैलिफोर्निया आग मृतक
34 mins ago‘हश मनी’ मामले में सजा सुनाए जाने पर रोक संबंधी…
36 mins ago