गाजा में इजराइली हमलों में 12 से अधिक लोग मारे गए |

गाजा में इजराइली हमलों में 12 से अधिक लोग मारे गए

गाजा में इजराइली हमलों में 12 से अधिक लोग मारे गए

:   Modified Date:  September 7, 2024 / 09:00 PM IST, Published Date : September 7, 2024/9:00 pm IST

दीर अल बलाह, सात सितंबर (एपी) इजराइली हवाई हमलों के कारण गाजा पट्टी में शनिवार सुबह तक 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई। अस्पताल एवं स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह हमला ऐसे समय में हुआ, जब स्वास्थ्यकर्मी पोलियो उन्मूलन टीकाकरण के दूसरे चरण में लगे थे।

टीकाकरण अभियान की शुरुआत तब की गई जब स्वास्थ्य अधिकारियों ने फलस्तीनी क्षेत्र में 25 वर्षों के दौरान 10 माह के बच्चे में पोलियो का पहला मामला होने की पुष्टि की।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में टीकाकरण के दूसरे चरण का अंतिम दिन था।

इस बीच, इजराइल ने अपने हमले जारी रखे। अल-अवदा अस्पताल ने कहा कि मध्य गाजा के नुसेरत के शरणार्थी शिविर में हुए दो अलग-अलग हवाई हमलों में नौ लोग मारे गए, जिनके शव अस्पताल लाए गए।

अस्पताल ने कहा कि शनिवार की सुबह एक आवासीय इमारत पर हमला हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए, जबकि नुसेरत के पश्चिमी हिस्से में एक घर पर हुए हमले में पांच अन्य लोग मारे गए।

एपी शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)