कोलंबो, 28 अक्टूबर (भाषा) श्रीलंकाई पुलिस ने द्वीप राष्ट्र में पर्यटक स्थलों पर हमला करने की योजना बनाने वाले और संदिग्धों की पहचान की है।
शुक्रवार को श्रीलंकाई पुलिस ने भारतीय खुफिया एजेंसी से मिली सूचना के आधार पर इजराइली पर्यटकों पर हमले की साजिश रचने के संदेह में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के आतंकवाद जांच प्रभाग (टीआईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्ध श्रीलंकाई नागरिक हैं।
पुलिस ने सोमवार को कोलंबो मजिस्ट्रेट की अदालत से कहा कि योजना से जुड़े संदिग्ध लोगों के लिए और लोगों को गिरफ़्तार करने की जरूरत है। टीआईडी ने और संदिग्धों की पहचान की है जो पर्यटन स्थलों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।
टीआईडी ने सोमवार को अदालत से अब तक गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को और हिरासत में लेने तथा उनसे पूछताछ करने की मंजूरी मांगी।
बुधवार को कोलंबो में अमेरिकी दूतावास और ब्रिटिश उच्चायोग ने अपने नागरिकों को चेतावनी देते हुए बयान जारी किए कि उन्हें अरुगम खाड़ी को निशाना बनाने वाली विश्वसनीय सूचना मिली है और पर्यटकों से अगली सूचना तक इस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया।
बुधवार को कोलंबो स्थित अमेरिकी दूतावास और ब्रिटिश उच्चायोग ने बयान जारी कर अपने नागरिकों को चेतावनी दी कि उन्हें अरुगम खाड़ी को निशाना बनाने संबंधी विश्वसनीय जानकारी मिली है तथा उन्होंने पर्यटकों से अगली सूचना तक उस क्षेत्र में जाने से बचने का आग्रह किया।
भाषा योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इथियोपिया में ट्रक के नदी में गिरने से 66 लोगों…
5 hours ago