पेरिस, 29 जनवरी (एपी) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को घोषणा की कि लौवर संग्रहालय में ‘मोनालिसा’ के लिए एक अलग समर्पित कक्ष का निर्माण किया जायेगा।
मैक्रों ने बताया कि पेरिस के इस ऐतिहासिक स्थल का बड़े पैमाने पर नवीनीकरण और विस्तार किये जाने कार्यक्रम है जिसमें 10 वर्ष तक का समय लगेगा और इसी के तहत इस समर्पित कक्ष का निर्माण किया जायेगा।
इस परियोजना को ‘लौवर न्यू रेनेसां’ नाम दिया गया है।
इस परियोजना के तहत संग्रहालय का नया प्रवेश द्वार सीन नदी के पास बनाया जाएगा। यह प्रवेश द्वार वर्ष 2031 तक बनकर तैयार होगा। इसके अलावा, भूमिगत कक्षों का भी निर्माण कराया जायेगा।
मैक्रों ने यह घोषणा उस कक्ष से की जहां ‘लियोनार्डो दा विंची’ की यह प्रसिद्ध कृति ‘मोनालिसा’ प्रदर्शित है।
राष्ट्रपति ने कहा कि संग्रहालय के विस्तार से ‘मोनालिसा’ पेंटिग को एक नए कक्ष में स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे इसे पर्यटकों के लिए देखना आसान होगा और संग्रहालय में भीड़ कम होगी।
फिलहाल, ‘मोनालिसा’ को संरक्षणात्मक शीशे के पीछे संग्रहालय के सबसे बड़े कक्ष में प्रदर्शित किया गया है।
फ्रांस के एक अधिकारी के अनुसार, संग्रहालय के नवीनीकरण की लागत करीब 80 करोड़ यूरो (लगभग 83.4 करोड़ डॉलर) हो सकती है।
मैक्रों ने कहा कि यूरोपीय संघ के बाहर के विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट की कीमत बढ़ाई जाएगी। उन्होंने वादा किया कि संग्रहालय को अधिक सुरक्षित और आरामदायक बनाया जाएगा।
हाल ही में लौवर की निदेशक लॉरेंस डेस कार्स ने भवन की जर्जर स्थिति, पानी के रिसाव और अन्य समस्याओं पर चिंता जताई थी।
भाषा राखी रंजन
रंजन
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)