लंदन, 27 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास पथ को दर्शाने वाली एक नयी किताब का विमोचन यहां स्थित नेहरू सेंटर में किया गया। इसमें रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए उनकी संचार रणनीति पर विशेष ध्यान दिया गया है।
डॉ. अश्विन फर्नांडीस द्वारा लिखी गई ‘मोडायलॉग: कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ में 33 अध्याय हैं जिनमें नवाचार और उद्यमशीलता से लेकर स्थिरता एवं शिक्षा तक विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है।
पुस्तक का विमोचन सोमवार की शाम किया गया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने समावेशिता और प्रगति पर प्रकाश डालने के लिए मुख्य भाषण दिया।
ईरानी ने कहा, ‘‘मन की बात (कार्यक्रम) वैश्विक मंच पर भारत की प्रगति को दर्शाते हुए हुए आशा और प्रेरणा का प्रतीक रहा है। यह दर्शाता है कि संवाद किस तरह एकजुट कर सकता है, प्रेरित कर सकता है और कार्रवाई को आगे बढ़ा सकता है।’’
क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स वैश्विक विश्वविद्यालय रैंकिंग के कार्यकारी निदेशक, लेखक डॉ. फर्नांडीस ने कहा कि उनकी पुस्तक प्रधानमंत्री की संचार शैली के प्रतिबिंब से कहीं अधिक है।
उन्होंने कहा, “यह हमारे देश की सामूहिक आवाज़ का प्रतिनिधित्व है। ‘मोडायलॉग’ सहयोग, लचीलेपन और आशा की भावना को समाहित करती है जो विकसित भारत बनने की दिशा में भारत की यात्रा को परिभाषित करती है।’’
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चीन में वर्षों तक कैद में रखे गये तीन अमेरिकी…
3 hours ago