दुबई: यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात में 2023 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन COP28 की हाई लेवल मीटिंग आज संपन्न हुई। COP28 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात की अध्यक्षता में 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक हो रहा है। इस बैठक में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी दुबई गए हैं और उच्च स्तरीय कार्यक्रमों में भाग लेने का कार्यक्रम है। बैठक में 200 देशों ने ऐतिहासिक जलवायु समझौता किया। आज भारत की तरफ से बैठक को पीएम मोदी ने सम्बोधित किया। उन्होंने जलवायु परिवर्तन की दिशा में भारत के योगदान को भी रेखांकित किया।
COP28 के इस मीटिंग में भारतीय पीएम ने अलग-अलग देशो के राष्ट्राध्यक्षों से भेंट मुलाक़ात की। इनमें इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन, जॉर्डन के किंग अबदुल्ला, संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम जैसे नाम शामिल है।
हालाँकि इन सबके बीच पीएम की मुलाक़ात इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से हुई मुलाक़ात अब अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियां बन गई है। दोनों ने अपने मुलाकात के दौरान तस्वीरें भी ली। दोनों इस मुलाक़ात के दौरान बेहद सजह दिखे और बातचीत के दौरान मुस्कुराते रहे। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर इस पूरे मुलाकात की तस्वीरें साझा की है, जबकि मेलोनी ने भी अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर इन तस्वीरों को जगह दी है।
Good friends at COP28.#Melodi pic.twitter.com/g0W6R0RJJo
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) December 1, 2023
Incontro con PM @GiorgiaMeloni dell’Italia a margine del #COP 28 Summit.
Confido negli sforzi congiunti di India e Italia per un futuro prospero e sostenibile. pic.twitter.com/zdCSLHOKya
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2023
इजराइली हमले में गाजा में 12 लोगों की मौत
2 hours agoनयी यात्रा पर निकल पड़ा है भारत, अब विकसित भारत…
3 hours ago