टेक्सास, अमेरिका। मॉडल ब्रिआना एलेक्सिस ने पहली बार सेक्स को लेकर बड़ा खुलासा किया हैै। उनके मुताबिक जब पहली बार कंडोम के साथ शारीरिक संबंध बनाए तो उन्हें इतनी दिक्कत हुई कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थी। उनके शरीर में सूजन और रैश हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भी जाना पड़ा।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
उनके शरीर में सूजन और रैश हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भी जाना पड़ा। उन्हें तीन दिन तक दर्द में रहना पड़ा था। ब्रिआना एलेक्सिस को (STD) का खतरा भी महसूस हुआ था और उन्होंने STD की जांच भी करवाई।
पढ़ें- देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में 2,64,202 नए केस, 315 ने तोड़ा दम
बाद में भी जब उन्होंने कंडोम का इस्तेमाल किया, उन्हें दर्द का सामना करना पड़ा। आखिरकार जब ब्रिआना एलेक्सिस 21 साल की हुईं तभी उन्हें जानकारी हुई कि उन्हें latex से एलर्जी है। कई तरह के कंडोम में latex का इस्तेमाल किया जाता है।
क्यों होती है latex Allergy?
जब किसी व्यक्ति की बॉडी latex को नुकसानदायक पदार्थ समझ लेती है तो शरीर उससे लड़ने के लिए एंटीबॉडीज को ट्रिगर करता है। अगली बार जब व्यक्ति दोबारा लैटेक्स के संपर्क में आता है तो एंटीबॉडीज इम्यून सिस्टम को जानकारी देती है और शरीर हिस्टामाइन और कई अन्य तरह के केमिकल खून में भेजने लगते हैं। इसी वजह से कई तरह के एलर्जी साइन दिखने लगते हैं। एलर्जी वाली चीजों से परहेज करके ही ऐसी समस्या से बचाव किया जा सकता है।
अब 26 साल की हो चुकी Bryanna Alexis कहती हैं कि हर बार सेक्स के बाद तकलीफ होने की वजह से उनकी जिंदगी काफी प्रभावित हो गई थी, लेकिन latex से एलर्जी की जानकारी मिलने के बाद अब उन्होंने दोबारा सेक्शुअल कॉन्फिडेंस हासिल किया है।
अब Bryanna Alexis ऐसे कंडोम का इस्तेमाल करती हैं जो non-latex वाले रबर के बने होते हैं। Bryanna Alexis अब मॉडल के रूप में फेमस हो चुकी हैं और सेक्स कोच के तौर पर भी खुद की पहचान बताती है।
पढ़ें- भाजपा की पहली लिस्ट आज हो सकती है जारी, पार्टी कर सकती है 172 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
Bryanna Alexis अब दूसरे लोगों को भी सलाह देती हैं कि अगर उन्हें सेक्शुअल लाइफ में किसी प्रकार की दिक्कत हो तो उन्हें इग्नोर करने की बजाए उसके कारणों को समझने की कोशिश करें। उनका कहना है कि शारीरिक संबंध किसी के लिए भी तकलीफदेह नहीं होनी चाहिए।
रूस से लगे सागर में टैंकर से तेल रिसाव होने…
8 hours agoगाजा में कथित युद्ध अपराधों की जांच की वजह से…
8 hours ago