नई दिल्ली: Model francia james एक दौर था जब एक्ट्रेस और मॉडल को उनके अभिनय और काम से पहचाना जाता था। लेकिन आज का दौर बदल चुका है और पॉपुलर होने के लिए सारी हदों को पार कर जाते हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां एक मॉडल पूरी तरह नग्न होकर मॉल पहुंची थी। लेकिन प्रबंधन को मॉडल की ये हरकत पसंद नहीं आई और उसे गार्ड ने धक्के मारकर बाहर निकाल दिया।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Model francia james इस विवादित काम को करने वाली मॉडल का नाम फ़्रांसिया जेम्स है। वो एक शॉपिंग मॉल में अपनी टीम के साथ जाती हैं। दूर से देखने पर लगता है कि उन्होंने फैंसी ड्रेस पहन रखा है, लेकिन पास आने पर लोगों को पता चलता है कि वो पूरी तरह नग्न हैं। उन्होंने कपड़ों की जगह पेंट लगा रखा था, जिस वजह से किसी को पता नहीं चल रहा है।
मॉल में पहुंचने के बाद मॉडल ने अपनी टीम से कैमरा ऑन करवाया। इसके बाद वो पुरुषों के पास जाकर ‘नो नट नवंबर’ के बारे में सवाल करने लगीं। बहुत से लोग शर्मा कर उस जगह से दूर हट गए। कुछ देर बाद वहां पर एक गार्ड आता है और उनको बाहर जाने के लिए कहता है, लेकिन वो वहीं पर खड़ी रहती हैं। कुछ देर बाद उनको धक्के देकर मॉल से बाहर निकाल दिया जाता है। इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उनके वीडियो पर अब तक 1.3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
वैसे बहुत से लोगों को मॉडल की ये हरकत नहीं पसंद आई, जिस वजह से उनकी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा आलोचना हो रही है। एक शख्स ने लिखा कि ये बेशर्मी की हद है, पब्लिसिटी के लिए किसी को भी सार्वजनिक स्थान पर नहीं करना चाहिए। आप एडल्ट फिल्मों में चाहे जो करें, लेकिन कम से कम मॉल जैसी जगहों पर सही से रहें, क्योंकि वहां पर बच्चे भी आते हैं। वहीं एक शख्स ने लिखा कि मॉडल को चाहे आप जो कहें, लेकिन उसकी पोशाक अद्भुत थी। सोशल मीडिया के इस दौर में अजीबोगरीब चैलेंज चलते रहते हैं। सालभर पहले नो सेव नवंबर का ट्रेंड चला था, लेकिन इस साल उसकी जगह नो नट नवंबर ने ले ली। इसमें लोगों को सेक्स और उससे जुड़ी गतिविधियों से दूर रहने का चैलेंज दिया गया। इससे जुड़े बहुत से मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
बाइडन वीर सैनिकों को ‘मेडल ऑफ ऑनर’ और ‘मेडल ऑफ…
2 hours ago