तेल अवीव (इजराइल), 24 नवंबर (एपी) इजराइल ने रविवार को कहा कि कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में लापता हुए एक इजराइली-मोल्दोवी रब्बी (धर्मगुरू) की हत्या कर दी गई है और उनका शव बरामद किया जा चुका है।
इजराइल ने इस घटना को “यहूदी विरोधी जघन्य आतंकवादी घटना” करार दिया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजराइल रब्बी की मौत के लिए जिम्मेदारी अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।
दुबई में एक दुकान के मालिक अति-रूढ़िवादी रब्बी ज्वी कोगान बृहस्पतिवार को लापता हो गए थे। साल 2020 में अब्राहम समझौता होने के माध्यम से इजराइल और यूएई के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद से इजराइली व्यापार और पर्यटन के लिए दुबई का रुख कर रहे हैं।
यूएई सरकार की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कोगन की पत्नी रिवकी एक अमेरिकी नागरिक हैं जो उनके साथ संयुक्त अरब अमीरात में रहती थीं। वह रब्बी गैवरियल होल्ट्जबर्ग की भतीजी हैं, जो 2008 के मुंबई हमलों में मारे गए थे।
एपी
जोहेब रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मैं जलवायु संकट को कर्म और धर्म के नजरिए से…
6 hours ago