अमेरिका में लापता भारतीय छात्रा मिल गई , सुरक्षित है : पुलिस |

अमेरिका में लापता भारतीय छात्रा मिल गई , सुरक्षित है : पुलिस

अमेरिका में लापता भारतीय छात्रा मिल गई , सुरक्षित है : पुलिस

:   Modified Date:  June 4, 2024 / 01:19 PM IST, Published Date : June 4, 2024/1:19 pm IST

ह्यूस्टन, चार जून (भाषा) अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में पिछले सप्ताह लापता हुई 23 वर्षीय भारतीय छात्रा का पता लगा लिया गया है और वह सुरक्षित है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, सैन बर्नार्डिनो (सीएसयूएसबी) की छात्रा नितीशा कंडुला 28 मई को लॉस एंजिल्स में लापता हो गई थी।

सीएसयूएससी के पुलिस प्रमुख जॉन गुटिएरेज़ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह मिल गई है और सुरक्षित है।

गुटिएरेज़ ने पोस्ट में कहा, ‘ दिनांक 28 मई, 2024 को लॉस एंजिल्स में लापता हुई छात्रा मिल गई है और वह सुरक्षित है।’

पुलिस ने नितिशा को ढूंढने के लिए जनता से मदद मांगी थी तथा लोगों से आग्रह किया था कि अगर उनके बारे में कोई जानकारी हो तो वे अधिकारियों से संपर्क करें।

बताया जाता है कि नितीशा हैदराबाद की रहने वाली है।

भाषा

योगेश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)