मिंगमा जी. ने रचा इतिहास, बिना अतिरिक्त ऑक्सीजन 8,000 मीटर से अधिक ऊंची 14 चोटियों पर चढ़े |

मिंगमा जी. ने रचा इतिहास, बिना अतिरिक्त ऑक्सीजन 8,000 मीटर से अधिक ऊंची 14 चोटियों पर चढ़े

मिंगमा जी. ने रचा इतिहास, बिना अतिरिक्त ऑक्सीजन 8,000 मीटर से अधिक ऊंची 14 चोटियों पर चढ़े

:   Modified Date:  October 4, 2024 / 09:45 PM IST, Published Date : October 4, 2024/9:45 pm IST

काठमांडू, चार अक्टूबर (भाषा) प्रसिद्ध नेपाली पर्वतारोही मिंगमा जी. शेरपा ने अतिरिक्त ऑक्सीजन का उपयोग किए बिना 8,000 मीटर से अधिक ऊंची सभी 14 चोटियों पर चढ़ने वाले पहले नेपाली पर्वतारोही बनकर शुक्रवार को इतिहास रच दिया।

अभियान का आयोजन करने वाले ‘इमेजिन नेपाल ट्रेक्स’ के निदेशक दावा शेरपा ने दावा किया कि 38 वर्षीय मिंगमा शाम करीब 4:06 बजे तिब्बत में शीशपांगमा (8,027 मीटर) की चोटी पर पहुंचे और इस तरह वह बिना अतिरिक्त ऑक्सीजन के 8,000 मीटर ऊंची चोटियों में से 14 पर चढ़ने वाले नेपाल के पहले पर्वतारोही बन गए।

आयोजक ने कहा, ‘इमेजिन नेपाल ट्रेक्स के 11 सदस्यीय दल का नेतृत्व करते हुए मिंगमा जी. 2006 में एडर्न पासाबान द्वारा अपनाए गए स्पेनिश मार्ग से शाम 4:06 बजे शिखर पर पहुंचे।’

मिंगमा का जन्म पूर्वी नेपाल के दोलखा जिले के रोलवालिंग ग्रामीण नगरपालिका क्षेत्र में हुआ था। वह इमेजिन नेपाल ट्रेक्स के प्रबंध निदेशक हैं।

भाषा

शुभम माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)