Pakistani TikToker Minahil Malik private video leak

‘मैं जा रही हूं’…. प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद खूबसूरत इंफ्लूएंसर ने उठाया बड़ा कदम

Pakistani TikToker Minahil Malik private video: प्रावइेट वीडियो वायरल होने के बाद मिनाहिल ने लिखा, ''मेरे लिए यह बहुत आसान नहीं था, लेकिन अब मैं थक चुकी हूं। गुड बाय बोलना बहुत मुश्किल होता है। कोई लड़ाई नहीं है। मैं जा रही हूं, आप सभी को मैं मिस करूंगी। आई लव यू, टेक केयर।''

Edited By :  
Modified Date: November 3, 2024 / 02:18 PM IST
,
Published Date: November 3, 2024 12:19 pm IST

इस्लामाबाद: Minahil Malik MMS Viral: पाकिस्तानी टिकटॉकर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मिनाहिल मलिक का पिछले दिनों प्राइवेट वीडियो (MMS) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसको लेकर उन्होंने अब बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया से जाने की बात कही है। मिनाहिल टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी हिट हैं और उनके लाखों फॉलोवर्स हैं।

Minahil Malik MMS Viral प्रावइेट वीडियो वायरल होने के बाद मिनाहिल ने लिखा, ”मेरे लिए यह बहुत आसान नहीं था, लेकिन अब मैं थक चुकी हूं। गुड बाय बोलना बहुत मुश्किल होता है। कोई लड़ाई नहीं है। मैं जा रही हूं, आप सभी को मैं मिस करूंगी। आई लव यू, टेक केयर।”

मिनाहिल के इस पोस्ट के बाद कई लोग कमेंट कर रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर लिख रहे हैं कि रिलैक्स, ये दो दिन बाद वापस आ जाएगी और कहेगी कि आपके प्यार ने मुझे वापस आने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं, कुछ यूजर्स हौसला बनाए रखने के लिए कह रहे हैं।

Minahil Malik MMS Viral आपको बता दें कि हाल ही में मिनाहिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वह एक लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रही थीं। मिनाहिल मलिक ने वीडियो को फेक और एडिट किया हुआ बताया था। उन्होंने बयान जारी किया था कि जांच एजेंसी में शिकायत दर्ज करवाई है। फैंस से वीडियो को रिपोर्ट करने की भी अपील की थी।

Pakistani TikToker Minahil Malik private video टिकटॉक पर वीडियो जारी कर उन्होंने कहा था कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। मैंने जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ पहले ही एफआईए में शिकायत दर्ज करवा दी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसकी वजह से मैं और परिवार डिप्रेशन से जूझ रहे हैं।

Minahil Malik MMS Viral बता दें कि मिनाहिल मलिक सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 18 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, जहां पर वह रील्स और अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। पाकिस्तान में उनकी टॉप इंफ्लूएंसर्स में गिनती होती है। इसके अलावा, टिकटॉक पर भी मिनाहिल की लाखों में फॉलोइंग है। हर पोस्ट और वीडियोज में हजारों-लाखों लाइक्स और व्यूज आते हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब उनका कोई प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ है, इससे पहले भी आपत्तिजनक वीडियो उनके वायरल हो चुके हैं।

read more;  Govt Job For Youth: युवाओं को बड़ी खुशखबरी, हर साल एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, बीजेपी ने किया बड़ा ऐलान 

read more: BJP Manifesto for jharkhand election 2024: भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, हर महिला को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा

 
Flowers