ट्रंप सरकार में भी यूक्रेन को सैन्य सहायता जारी रहनी चाहिए: जेलेंस्की और ऑस्टिन |

ट्रंप सरकार में भी यूक्रेन को सैन्य सहायता जारी रहनी चाहिए: जेलेंस्की और ऑस्टिन

ट्रंप सरकार में भी यूक्रेन को सैन्य सहायता जारी रहनी चाहिए: जेलेंस्की और ऑस्टिन

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 07:31 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 7:31 pm IST

रामस्टीन एयर बेस (जर्मनी), नौ जनवरी (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बृहस्पतिवार को अपनी अंतिम बैठक में कहा कि अगली ट्रंप सरकार को यूक्रेन की सैन्य सहायता जारी रखनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अब सैन्य समर्थन बंद कर दिया गया तो इससे ‘‘केवल और केवल आक्रामकता, अराजकता एवं युद्ध बढ़ेगा।’’

जेलेंस्की ने कहा, “हम इतनी लंबी दूरी तय कर चुके हैं कि अब युद्ध को छोड़ देना और हमारे द्वारा बनाए गए रक्षा गठबंधनों को आगे नहीं बढ़ाना वास्तव में पागलपन होगा। दुनिया में चाहे जो भी हो रहा हो, हर कोई यह सुनिश्चित करना चाहता है कि उनका देश नक्शे से न मिटे।”

ऑस्टिन ने अमेरिका द्वारा यूक्रेन को 50 करोड़ डॉलर की सुरक्षा सहायता भेजे जाने की भी घोषणा की।

इस सहायता में लड़ाकू विमानों के लिए मिसाइल, एफ-16 के लिए उपकरण, बख्तरबंद पुल प्रणाली और छोटे हथियार तथा गोला-बारूद भी शामिल हैं।

ऑस्टिन ने पिछले तीन वर्षों से यूक्रेन के लिए हथियारों और सैन्य सहायता के समन्वय के लिए बैठकें कर रहे लगभग 50 सदस्य देशों से कहा, “अगर पुतिन यूक्रेन को निगल जाते हैं तो उनकी भूख और बढ़ेगी।”

उन्होंने कहा, “अगर तानाशाह यह मान ले कि लोकतंत्र अपनी जड़ें खो देगा, अपने हितों को त्याग देगा और अपने सिद्धांतों को भूल जाएगा तो हम और अधिक भूमि पर कब्जा देखेंगे। अगर तानाशाह यह सीख जाते हैं कि आक्रामकता लाभकारी है तो हम और अधिक आक्रामकता, अराजकता एवं युद्ध देखेंगे।”

एपी जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers