पाकिस्तान में आतंकवादियों ने कबायली बुजुर्ग समेत चार की हत्या की |

पाकिस्तान में आतंकवादियों ने कबायली बुजुर्ग समेत चार की हत्या की

पाकिस्तान में आतंकवादियों ने कबायली बुजुर्ग समेत चार की हत्या की

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 04:31 PM IST, Published Date : November 19, 2024/4:31 pm IST

पेशावर, 19 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने एक गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया जिसमें एक कबायली बुजुर्ग समेत कम से कम चार लोग मारे गए तथा दो अन्य जख्मी हुए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आतंकवादियों ने बन्नू जिले के जानी खेल क्षेत्र में कबायली बुजुर्ग मलिक शादी खेल के वाहन पर उस समय गोलीबारी की, जब वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं जख्मी हो गईं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

हमले के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी।

यह हमला उस प्रवृत्ति का हिस्सा है, जिसके तहत आतंकवादी प्रांत के अशांत जिलों में सरकार समर्थक कबायली बुजुर्गों को अक्सर निशाना बनाते हैं ताकि प्रशासन के अधिकार को कमजोर किया जा सके। कबायली बुजुर्ग ‘जिरगा’ के सदस्य हैं। ‘जिरगा’ कबायली अदालतें हैं जो मामलों की सुनवाई करती हैं और अपराधियों को सजा सुनाती हैं।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)