Microsoft accuses China of cyber attack

ड्रैगन की नई चाल, इन देशों के सॉफ्टवेयर यूजर्स को बना रहा निशाना, Microsoft ने खोली पोल

Microsoft accuses China of cyber attack ड्रैगन की नई चाल, इन देशों के यूजर्स को बना रहा निशाना, Microsoft ने खोली पोल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: November 7, 2022 7:57 pm IST

Microsoft accuses China of cyber attack: नई दिल्ली। Microsoft ने चीन पर बड़ा आरोप लगाया है। चीन को लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने एक रिपोर्ट में कहा है कि ये छोटे देशों पर साइबर अटैक कर रहा है। चीनी साइबर अटैकर्स सॉफ्टवेयर में पहले से मौजूद खामी का फायदा उठा कर इन देशों को टारगेट कर रहे हैं।

चीन अपनी हरकतों की वजह से लगातार विवाद में रहता है। अब Microsoft ने चीन पर बड़ा आरोप लगाया है। कंपनी ने डिजिटल डिफेंस रिपोर्ट 2022 को रिलीज कर दिया है। इसमें चीन पर आरोप लगाया गया है कि ये छोटे देशों पर साइबर अटैक कर रहा है।

Read more: प्यार चढ़ा परवान! इश्क में टीचर ने करा लिया जेंडर चेंज, नेशनल प्लेयर संग लिए सात फेरे 

ये साइबर अटैक नामीबिया, मॉरीशस और त्रिनिदाद और टोबैगो सहित अफ्रीका, कैरिबियन, मध्य पूर्व, ओशिनिया और वैश्विक दक्षिण के देशों पर किया जा रहा है। चीन की ओर से होने वाले ज्यादातर अटैक जीरो-डे वल्नरेबिलिटी का फायदा उठाते हैं।

यानी चीनी साइबर अटैकर्स सॉफ्टवेयर में पहले से मौजूद खामी का फायदा उठा कर इन देशों को टारगेट कर रहे हैं। डिजिटल परिवर्तन के तेजी से साइबर अपराध के जोखिम को फिजिकल लेवल पर भी बढ़ा दिया है। इससे पहले यूएस बेस्ड साइबर सिक्योरिटी इंटेलीजेंस कंपनी ने चीन पर कुछ इस तरह का ही आरोप लगाया था।

यूजर्स की एक्टिविटी पर रखी जाती है नजर
Microsoft accuses China of cyber attack: साइबर सिक्योरिटी फर्म Crowdstrike ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि चीनी एजेंट्स यूजर्स को मैलेशियस डॉक्यूमेंट या फाइल भेजते हैं। जिन्हें ओपन करने पर यूजर के डिवाइस पर मैलेशियल कोड डाउनलोड हो जाते हैं और फिर यूजर्स की एक्टिविटी पर नजर रखी जाती है।

Read more: रेलवे सुरक्षा बल को मिली सफलता, ट्रेनों में शराब तस्करी का हुआ पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार 

लेकिन, अब हैकर्स अपना तरीका बदल रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि वो इन खामियों का फायदा उठाने के लिए इंटरनेट-फेसिंग डिवाइस या सर्विस जैसे VPN और राउटर की मदद लेते हैं। खासतौर पर राउटर्स को निशाना बनाया जाता है।

इससे इंटरनेट राउटर से कनेक्टेड डिवाइस तक पहुंचने की कोशिश की जाती है। ऐसा पहली बार नहीं है जब चीन पर इस तरह के आरोप लगे हैं। कई रिपोर्ट्स में पहले भी चीन को साइबर अटैक्स के पीछे बताया जा चुका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें