माइकल मार्टिन दूसरी बार आयरलैंड के प्रधानमंत्री बनेंगे |

माइकल मार्टिन दूसरी बार आयरलैंड के प्रधानमंत्री बनेंगे

माइकल मार्टिन दूसरी बार आयरलैंड के प्रधानमंत्री बनेंगे

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2025 / 05:47 PM IST
,
Published Date: January 22, 2025 5:47 pm IST

डबलिन, 22 जनवरी (एपी) सांसदों द्वारा गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में औपचारिक रूप से मंजूरी प्रदान किये जाने के बाद बुधवार को माइकल मार्टिन दूसरी बार आयरलैंड के प्रधानमंत्री बनेंगे।

चुनाव में मार्टिन की ‘फियाना फेल’ पार्टी ने सबसे अधिक सीट जीती थीं, लेकिन उसे इतनी सीट नहीं मिली थी कि वह अपने बलबूते सरकार बना सके।

कई सप्ताह की बातचीत के बाद, लंबे समय से प्रभावी दक्षिणपंथी पार्टियां ‘फियाना फेल’ और ‘फाइन गाएल’ कई निर्दलीय सांसदों के समर्थन से गठबंधन बनाने पर सहमत हो गईं।

समझौते के तहत, मार्टिन (64) तीन साल के लिए प्रधानमंत्री होंगे, जबकि ‘फाइन गाएल’ के साइमन हैरिस उपप्रधानमंत्री होंगे। इसके बाद दोनों नेता शेष दो वर्ष के कार्यकाल के लिए अपने-अपने पद बदलेंगे।

दोनों दलों के सदस्यों ने सरकार के समझौते की पुष्टि कर दी है और बुधवार को संसद के निचले सदन ‘डेल’ के सदस्यों द्वारा मार्टिन के नाम की पुष्टि की जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस द्वारा उन्हें औपचारिक रूप से इस पद पर नियुक्त किया जायेगा।

आयरलैंड में 29 नवंबर को हुए चुनाव में ‘फियाना फेल’ ने 174 सीट में से 48 और ‘फाइन गाएल’ ने 38 सीट पर जीत दर्ज की थी।

एपी

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers