(योषिता सिंह)
संयुक्त राष्ट्र, 14 नवंबर (भाषा) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने मैक्सिको के मेजर जनरल रेमन गार्डाडो सांचेज को भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक समूह का प्रमुख नियुक्त किया है।
बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा गया कि मेजर जनरल सांचेज अर्जेंटीना के रियर एडमिरल गुइलेर्मो रियोस की जगह लेंगे, जो भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) के मिशन प्रमुख और मुख्य पर्यवेक्षक होंगे।
सांचेज का मैक्सिको की सेना में लंबा और प्रतिष्ठित कार्यकाल रहा है।
अगस्त 2024 तक यूएनएमओजीआईपी में 110 सदस्य हैं, जिनमें 44 मिशन विशेषज्ञ शामिल हैं।
यूएनएमओजीआईपी की स्थापना जनवरी 1949 में हुई थी। 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध और उसके बाद उसी वर्ष 17 दिसंबर को हुए संघर्षविराम समझौते के बाद यूएनएमओजीआईपी का काम, यथासंभव 17 दिसंबर, 1971 के संघर्षविराम के सख्त अनुपालन से संबंधित घटनाक्रमों का निरीक्षण करना और उसके बारे में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को रिपोर्ट करना रहा है।
भारत का मानना है कि यूएनएमओजीआईपी की उपयोगिता समाप्त हो चुकी है और शिमला समझौते तथा उसके बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) तय होने के बाद यह अप्रासंगिक हो गया है।
भाषा शफीक माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर मोदी गुयाना संसद आठ
55 mins agoखबर मोदी गुयाना संसद सात
1 hour agoखबर मोदी गुयाना संसद छह
1 hour agoखबर मोदी गुयाना संसद पांच
1 hour agoखबर मोदी गुयाना संसद चार
1 hour ago