Mexico road accident kills 15 : मेक्सिको में सड़क दुर्घटना में 19 लोगों की मौत

ब्रेक फेल होने के बाद 9 वाहनों से टकराया ट्रक, 19 लोगों की गई जान

Mexico road accident kills 19 मेक्सिको में सड़क दुर्घटना में 19 लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: November 7, 2021 10:28 am IST

Mexico road accident kills 15 : मेक्सिको सिटी, 7 नवंबर (एपी) मध्य मेक्सिको में शनिवार को एक मालवाहक ट्रक राजमार्ग स्थित शुल्क चौकी पर कम से कम नौ वाहनों से टकराया, जिससे 19 लोगों की मौत हो गयी और पांच लोग घायल हो गए।

पढ़ें- आसाराम की बिगड़ी तबीयत, 5 दिनों बाद भी नहीं उतरा बुखार.. एम्स में भर्ती

अग्निशमन विभाग के उप निदेशक एड्रिअन डिआज शावेज ने बताया कि मेक्सिको के चाल्को नगर निगम क्षेत्र में चिपकने वाला पदार्थ ले जा रहे एक ट्रक के ब्रेक खराब हो गए, जिससे यह दुर्घटना हुई।

पढ़ें- प्रदेश में इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, शनिवार को 18.6 डिग्री रहा राजधानी का न्यूनतम तापमान, आज भी 3 डिग्री लुढ़केगा पारा

सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के कुछ वीडियो में टक्कर के बाद वाहनों में आग लगते हुए और कुछ वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहे हैं।

पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर आएगी? दिवाली के 10 दिनों बाद आने वाले आंकड़ों पर सबकी नजर

शावेज ने बताया कि इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए।

 

 
Flowers