लंदन। Weather Red Alert : ब्रिटेन में मौसम के ज्ञात इतिहास का पहला ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है, जिसके मद्देनजर सरकार अगले हफ्ते पड़ने वाली भीषण गर्मी से निपटने के उपायों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को एक आपात बैठक कर रही है।
यह भी पढ़ें: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के मंत्री का बड़ा बयान, कहा – संकट में सिर्फ भारत ने की मदद
ब्रिटेन के मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को बताया कि ‘रेड अलर्ट’ के तहत इंग्लैंड के ज्यादातर हिस्सों में अगले सोमवार और मंगलवार को पहली बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की चेतावनी दी गई है, जिससे स्वस्थ लोगों के गंभीर रूप से बीमार पड़ने और यहां तक कि मौत का शिकार होने का खतरा है। ब्रिटेन के मौसम के ज्ञात इतिहास में सबसे भीषण गर्मी साल 2019 में पड़ी थी, जब पारा 38.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें: NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को मिला इस दल का साथ, सीएम ने किया समर्थन देने का ऐलान
Weather Red Alert : परिवहन विभाग ने रेल और सबवे यात्रियों को जरूरी न होने पर यात्रा न करने की सलाह जारी की है। बच्चों और बुजुर्गों के गर्मी के दुष्प्रभावों के प्रति ज्यादा संवेदनशील होने के मद्देनजर स्कूलों और अस्पतालों को उनका ज्यादा ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है। ब्रिटेन में यह अलर्ट ऐसे समय में जारी किया गया है, जब वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के चलते देश में लू चलने की आशंका बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, डिलवरी देने के लिए कर रहा था ग्राहक का इंतजार
Weather Red Alert : मालूम हो कि ब्रिटेन में लू का प्रकोप शायद ही कभी देखने को मिलता है और देशवासी ज्यादा अधिक तापमान सहने में सक्षम नहीं हैं। यही नहीं, ब्रिटेन में बेहद कम घरों, स्कूलों या छोटे व्यवसायों में एयर कंडीशनर की व्यवस्था है। ब्रिटेन में आमतौर पर हल्की गर्मी पड़ती है। जुलाई में औसत अधिकतम तापमान 21 डिग्री, जबकि औसत न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है।
इमरान खान की पार्टी ने हिंसा मामलों की जांच की…
7 hours agoउत्तरी चीन में एचएमपीवी संक्रमण की दर में कमी आ…
10 hours ago